सोमवार, 15 दिसंबर 2014

लजीज दोहे

हलवा, पूरी, रायता, लड्डू, मटर-पनीर।
सत्तू भरी कचौरियाँ, मेवेवाली खीर॥

आलू-पालक, राजमा, चावल, दही, अचार।
प्याज पकौड़े, पापड़ी, दाल मसालेदार॥

आलूचॉप, दहीबड़ा, लस्सी, सूप, पुलाव।
पानीपूरी चटपटी, बुंदिया, बड़ापाव॥

लिट्टी-चोखा, मिर्च, घी, रोटी, पालक-साग।
बटर पराँठे, गुलगुले, एस्प्रेसो विद झाग॥

गुड़ की गरम जलेबियाँ, चाट, समोसे, नान।
रसगुल्ले, काजू गजक, शाही मीठा पान॥

1 टिप्पणी:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (17-12-2014) को तालिबान चच्चा करे, क्योंकि उन्हें हलाल ; चर्चा मंच 1829 पर भी होगी।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं