मंगलवार, 24 जुलाई 2018

मेरी प्यारी-प्यारी दोस्त - बाल कविता

मेरी प्यारी-प्यारी दोस्त।
नटखट, राजदुलारी दोस्त।

चॉकलेट सी मीठी-मीठी,
चंदा जैसी न्यारी दोस्त।

नहीं रूठने देती मुझको,
रखती सब तैयारी दोस्त।

सस्ते में खुशियाँ ले आती,
है ऐसी व्यापारी दोस्त।

एक अकेली दस से बढ़के,
सपनों की अलमारी दोस्त।

जूही-चंपा क्या-क्या बोलूँ,
सजी-धजी फुलवारी दोस्त।

उठा उसे घर ले तो आऊँ,
लेकिन थोड़ी भारी दोस्त।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें