गुरुवार, 26 जुलाई 2018

आम

बागों में मुस्काते आम।
सबके मन को भाते आम।

मीठी-मीठी महक बिखेरें,
पेड़ों पर सुस्ताते आम।

प्यारे बच्चों जल्दी आओ,
दे आवाज बुलाते आम।

भरे विटामिन ए से होते,
सेहत पुष्ट बनाते आम।

बन स्वादिष्ट पना गुणकारी,
लू को दूर भगाते आम।

बस कोई ज्यादा मत खाना,
फोड़े भी करवाते आम।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें