बिल्कुल एक गुड़िया के जैसी
क्यूट-क्यूट है दोस्त हमारी
जब हम कोई खेल खेलते
देती मुझको अपनी बारी
कभी न लड़ती, सदा किलकती
बस खुशियाँ ही बरसाती है
मीठी-मीठी बोली इसकी
हरदम ही दिल को भाती है
थोड़ी नटखट लेकिन अच्छी
आलू टिक्की मन से खाती
शरारतों का मूड चढ़े तो
लाइट बुझा घर में छिप जाती
कुची-कुची हैं गाल टमाटर
आँखें कितनी भोली-भाली
मन करता है इसे खिलाऊँ
रोज मिठाई भर-भर थाली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें