शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

भविष्य का सपना और मार्केटिंग का डिजिटल मंच

आज रोजगार के क्षेत्र में जिस तरह का वातावरण बना है, उसे देखते हुए डिजिटल मार्केंटिंग के लिए अवसर बहुत बढ़ गये हैं। डिजिटल होते युग को देखकर जानकारों ने पहले से ही इसे भविष्य का एक चमकदार करियर ऑप्शन बता दिया था। आने वाला कल इंटरनेट का है और इसलिए कंपनियां भी अपनी ऐड कैंपेन को इंटरनेट पर ही ज्यादा आगे बढ़ाना चाहेंगी। आज शायद ही कोई कंपनी हो, जो डिजिटल मार्केटिंग की सहायता न ले रही हो। कई कंपनियां तो अपनी बजट का पचास प्रतिशत हिस्सा इस पर खर्च कर रही हैं।


किनके लिए है यह कोर्स


इन दिनों डिजिटल मार्केटिंग अपने ऑडिएंस से ऑनलाइन जुड़ने का एक बड़ा माध्यम बन चुका है। इसके अंतर्गत सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, पेड ऐड्स, पीआर ऑनलाइन सोर्सेज, ब्लॉग्स, कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, एसएमएस मार्केटिंग आदि आते हैं। अगर आप भी टेक सेवी हैं और टेक्नोलॉजी में एक अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं तो यह फील्ड आपके लिए है। प्रिंट, बैनर्स, पोस्टर्स, फ्लायर्स आदि की तुलना में डिजिटल ऐड्स की पहुंच कहीं बड़े ऑडियंस तक होती है, क्योंकि कोई भी अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी अथवा टैबलेट पर इन विज्ञापनों को देख सकता है। इसलिए अधिकतर कंपनियां अपनी मार्केटिंग रणनीति, इंटरनेट को ध्यान में रखकर बनाती हैं। आने वाले साल इंटरनेट के होंगे और इसमें डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की अच्छी डिमांड होगी।


क्या करें


यदि आप इस सेक्टर में आगे बढ़ने के इच्छुक हैं तो आप एमबीए इन डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं। यह एमबीए इन मार्केंटिंग से थोड़ा अलग है क्योंकि सामान्य एमबीए मार्केटिंग में सभी तरह की मार्केटिंग के बारे में पढ़ाया जाता है लेकिन डिजिटल मार्केटिंग में केवल डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई होती है। इसमें वेबसाइट्स, सोशल नेटवर्क, गूगल एड, सर्च रिजल्ट आदि के बारे में भी पढ़ाया जाता है। कुछ निजी संस्थान और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तीन से छह महीने के कोर्स के तहत भी डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग देते हैं और अब तो गूगल द्वारा भी फ्री में डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कराया जा रहा है। बाइस घंटे की अवधि का यह कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन वीडियो ट्यूटोरियल है, जिसे आप अपनी सुविधानुसार घर बैठे कितने भी समय में कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आपको गूगल की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। यह कोर्स फंडामेंटल्स इन डिजिटल मार्केटिंग नाम से उपलब्ध है।


भरपूर अवसर


इस सेक्टर में नौकरियों की कोई कमी नहीं है। लाखों कंपनियां है जो इंटरनेट के जरिए बिजनेस करती हैं और इनमें से अधिकतर को डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की जरूरत पड़ती है। बैंकिंग, टूरिज्म, रीटेल, मीडिया, हॉस्पिटेलिटी आदि कंपनियों को डिजिटल मार्किटिंग मैनेजर की जरुरत पड़ती है। और तो और आपको विदेशी कंपनियों में भी जॉब के चाँस मिल सकते हैं। सिस्को के विजुअल नेटवर्किंग इंडेक्स के अनुसार, 2029 तक लगभग 82.9 करोड़ भारतीय प्रतिदिन इंटरनेट का उपयोग करने लगेंगे। इसी से समझा जा सकता है कि डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में कितनी संभावनाएं होंगी। इससे संबंधित प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद आप  वेब कंटेंट मैनेजर, सीईओ एनालिस्ट, सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट, गूगल ऐड वर्ल्ड स्पेशलिस्ट, वेब एनालिस्ट जैसे प्रोफाइल्स पर भी काम कर सकते हैं या चाहें तो ब्लॉगिंग और फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं।
















(और अधिक जूम इन करने के लिए फोटो पर क्लिक करें)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें