रविवार, 28 फ़रवरी 2021

Write a Letter Appreciation Week (01-07 March 2021)


 बच्चों, Write a Letter Appreciation Week इस वर्ष एक मार्च से सात मार्च तक मनाया जाएगा। वर्ष 2011 से दुनियाभर में इसका चलन लोकप्रिय होने लगा। सोशल मीडिया और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (एसएमएस, ई-मेल्स आदि) के चलते हस्तलिखित पत्रों का उपयोग कम होने लगा है। इसी को देखते हुए लोगों ने हाथ से चिट्ठी लिखने की परंपरा को प्रोत्साहित करने के लिए Letter Appreciation Week का आयोजन शुरू किया। इस दौरान हम उन लोगों को अपने हाथ से लिखी चिट्ठियाँ, नोट्स भेजते हैं, जिन्होंने हमको प्रेरित किया है। जैसे हमारे पेरेंट्स, टीचर्स या कोई बेस्ट फ्रेंड। 


चिट्ठियों का वो जमाना


एक समय था जब लोग पोस्टमैन को देखते ही उसके पास जाते थे। पूछा जाने लगता था कि क्या मेरी भी कोई चिट्ठी आयी है? समय बदला और कंप्यूटर-मोबाइल ने एक-दूसरे से बात करना बेहद आसान बना दिया। ये बढ़ते समय के साथ अच्छा भी है लेकिन हाथ से लिखी गयी चिट्ठियों की बात ही अलग होती है। पहले जब कोई चिट्ठी आती थी तो उसके शब्दों को पढ़कर ऐसा लगता था जैसे लिखने वाला खुद ही उन अक्षरों के साथ कागज की नाव में बैठकर हमारे पास आ गया है।


हाथ से चिट्ठी लिखने के कई लाभ



तुम अभी स्टूडेंट्स हो और परीक्षा में तुमको लेटर राइटिंग भी करनी होती है। जो बच्चा जितने अच्छे से लिखता है, उसको उतने ही बढ़िया मार्क्स मिलते हैं। हाथ से चिट्ठी लिखने से तुम्हारी हैंडराइटिंग भी अच्छी होगी और सोचने की शक्ति का विकास होगा। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए तुम कितने सुंदर शब्द सोच सकते हो, यह भी पता चल जाएगा। इसके अलावा हाथ से लिखते समय मोबाइल के ऑटो करेक्ट जैसी सुविधा नहीं मिलती, जिससे लिखने वाले को स्वयं ग्रामर आदि का ध्यान रखना पड़ता है। इससे शुद्ध लेखन की आदत बनी रहती है। एक विशेष बात और कि तुम सबने कर्सिव राइटिंग तो देखी ही होगी? कितनी खूबसूरत लगती है न! तो तुम भी इसबार कर्सिव राइटिंग में ही अपना लेटर लिखने का प्रयास करो। ये तुमको तथा पत्र पढ़ने वाले, दोनों को खुश कर देगा।


क्यों लिखें चिट्ठियाँ?


पेरेंट्स हों या टीचर्स, ये सब हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग होते हैं। दोस्तों के साथ हम मनोरंजन के अलावा जिंदगी के कई बड़े-बड़े काम कर डालते हैं। ये अवसर है कि तुम उनको थैंक्यू कहने के लिए इस यूनिक तरीके का उपयोग करो। चूँकि आज जमाना टेक्नोलॉजी का है तो तुम डिजिटल तरीकों का भी लाभ उठा सकते हो। तुम्हारा जो दोस्त पास में नहीं हो, उसके लिए चिट्ठी लिखकर, स्कैन कर के जेपीईजी इमेज या पीडीएफ फाइल बनाकर उसे ई-मेल कर दो।


कैसे लिखी जाए ऐसी चिट्ठी?


तुम सबको लेटर राइटिंग तो आती ही होगी। सो बेसिक तरीका तो वही रहेगा, बस ध्यान रखना कि लेटर में उन बातों का जरूर उल्लेख करो, जिनके चलते तुम लेटर लिख रहे हो। जैसे अगर तुम्हारे टीचर के पढ़ाने का तरीका तुम्हें अच्छा लगा हो तो इस प्वाइंट का जिक्र कर के, सुंदर से सुंदर ढंग से अपने मन की बात लिखकर उनको आभार जताओ।


तुम सब चाहो तो सोशल मीडिया के जिस प्लेटफॉर्म का यूज करते हो, वहाँ हैशटैग #WriteALetterAppreciationWeek के साथ बाकी लोगों को भी इस वीक में इनवाइट कर सकते हो।


5 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही सुंदर और सारगर्भित विषय पर आपका लेखन..साधुवाद..समय मिले तो मेरे ब्लॉग पर अवश्य पधारें..

    जवाब देंहटाएं
  2. सार्थक, सारगर्भित, उपयोगी लेख।

    जवाब देंहटाएं