मैं था तेरे मंदिर में
कल ये सपना आया माता
नत हो तुझको शीश नवाया
श्रद्धा से भर दीप जलाया
अंदर कोई हँसा उसी क्षण
कौन! यही मैं समझ न पाया
निकट तुम्हारे होकर भी
मैं थोड़ा घबराया माता
तंज कसा निज आत्मा ने या
चोर छिपा कोई अंतस में
छूटे अबतक बस आलस में
मंथन होने लगा यही
भटका मन भरमाया माता
इतनी दया दिखाना मुझपर
दूर न खुद से जाने देना
जो हो लेकिन मेरे अंदर
महिषासुर मत आने देना
जीना चाहूँ मैं जीवन
बनके तेरी छाया माता

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें