मंगलवार, 17 जुलाई 2018

उन्हीं में पल रहा हूँ















फूँक जो मुझको रहे
मैं तो उन्हीं में पल रहा हूँ

पुष्ट करते स्वयं वे
अस्तित्व मेरा नित्य ही
राम के हिस्से में आता
खोखला साहित्य ही
भेजूँ क्यों मारीच को
खुद ही जगत को छल रहा हूँ

देख लंका को पसरते
लुप्त सीता हो रही
तब हरण की क्या जरूरत
शुद्धता जब खो रही
भोगवादी सोच का
सिरमौर बनकर चल रहा हूँ

भाग्य क्या! सौभाग्य ये
जो योग्य वंशज मिल गये
स्वप्न सब मेरे अधूरे
पुष्प जैसे खिल गये
आदमी से आदमी में
रूप नये ले ढल रहा हूँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें