रविवार, 22 जुलाई 2018

तमाचा (लघुकथा)


मोबाइल की दुकान से वो नया सिमकार्ड लेनेवाली अपने इलाके की हर लड़की का नंबर ले लेता था, उसके बाद किसी गैर नामपर रजिस्टर्ड नंबर द्वारा व्हाट्सएप से लेकर एसएमएस तक में अश्लील बातें भेजना उसका शौक था। कुछेक इसी में पट भी गई थीं तो हिम्मत भी बढ़ी-चढ़ी थी। आज शाम भी आदतन एक लड़की का नंबर लेकर आया और शुरू हो गया लेकिन ये "सेक्सी डीयर" मनोबल की तगड़ी निकली। सीधे कॉल बैक किया और जोरदार झाड़ लगाई,

"गटर के कीड़े, दोबारा मेरे पास मैसेज भेजा न तो सीधे तेरा नंबर पुलिस थाने जाएगा"

लड़की की आवाज सुनते वो सन्न रह गया, ये उसकी बड़ी बहन अर्पणा थी जो आज ही किसी दूसरी कंपनी का सिम लेनेवाली थी। ज्यादातर बाहर रहकर पढ़ाई करने के कारण शायद दुकानदार उसे पहचान नहीं पाया और नंबर दे दिया......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें