सारिका को उसके पति रोनित की विडियोकॉल आयी
"सारा, कहाँ हो तुम? आज जल्दी घर आ गया था, सोचा बाहर चलते"
"अरे यार क्या करूँ? शिल्पा के साथ हूँ। पहले कॉल कर देते न"
शिल्पा ने भी कैमरे में झाँककर रोनित को हैल्लो बोला
"ओके जी, जल्दी लौटना"
"हम्म, पनीर लेती आऊँगी, तुमको पसंद है न, चलो रखती हूँ"
कॉल कट होने के साथ ही दोनों महिलाओं की हँसी में एक पुरुष के भी ठहाके घुल गये
"शिल्पा तू न हो तो मेरा और सारिका का मिलना मुश्किल हो जाए"
रोनित आज फिर बेवकूफ बन चुका था....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें