रविवार, 22 जुलाई 2018

पाप (छोटी कहानी)

"अरे मुझे तो कल बिट्टू ने दिखाया कि देखो माँ होनेवाली भाभी की कॉलेज ट्रिप की फोटो फेसबुकपर, उसमें देखा मैंने किसी लड़के के साथ नाच रही थी, ना बाबा मुझे नहीं मंजूर"

"ओह्हो जीजी, अब ७० के मॉडल की लड़की तो मिलने से रही"

"जो भी हो, जाने क्या-क्या पाप करती होगी पीठ पीछे, उसे अपने घर की इज्जत बना लूँ? खैर चल तू निकल मैं आती हूँ"

कहती हुई मालती देवी आईने के सामने बैठी

अचानक आईना बोल उठा

"क्यों मालती, तुमने भी तो अपनी बेटी के पाप को समाज से छिपाकर गिरवा दिया था और शादी भी करा दी, वो भी तो किसी के घर की इज्जत........"

मालती देवी के माथेपर पसीने की बूँदे छलछला आईं लेकिन उन्होंने चेहरेपर मजबूती का भाव लाते हुए उन्हें पोंछ लिया और झटके से उठ गयी

उसी शाम लड़कीवालों के घर खबर गई कि मालती देवी ने रिश्ता ठुकरा दिया है...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें