आम के पेड़ ने अमरूद के पेड़ से कहा
"यार उनकी भी क्या हस्ती है, वाह! हमेशा तने-अकड़े खड़े रहते हैं। अपनी मर्जी के मालिक"
अमरूद ने व्यंग्यात्मक दृष्टि उनकी ओर डाली फिर बोला,
"ठूँठ हैं न, फल-पत्तियों से लदे होते तो हमारी तरह झुकना भी पड़ता और हवा के साथ-साथ झूमना भी, हुँह....."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें