रविवार, 26 अगस्त 2018

प्यारे भारत (बाल कविता)













भारत भारत, प्यारे भारत
तुझको नमन हमारा है

तेरे आँगन में हम खेले
देखे सुंदर-सुंदर मेले
इस मिट्टी ने हमें सँवारा
दुख-संकट खुद पर झेले

हमसब पर उपकार किया नित
तूने हमें दुलारा है

अब न कभी हम बंधने देंगे
बेड़ी तेरे पाँवों में
न अत्याचारी घुस पाएगा
अपने नगर व गाँवों में

दौड़ पड़ेंगे जब जानेंगे
तूने हमें पुकारा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें