शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

ई-कॉमर्स नौकरियों का बड़ा आकाश

कोरोना महामारी के इस दौर में घर से बाहर निकलना कम होने से ऑनलाइन शॉपिंग में अचानक उछाल देखने को मिला है। रिलायंस ने रिटेल सेक्टर की लोकप्रिय कंपनी फ्यूचर ग्रुप को हाल ही में खरीद लिया। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इन सब से आने वाले दिनों में रिटेल सेक्टर में अधिक नौकरियां सामने आएंगी, जिसका फायदा युवाओं को मिलेगा। गोल्डमैन की एक ताजा रिपोर्ट भी बताती है कि भारत का ई-कॉमर्स कारोबार साल 2024 तक करीब 99 अरब डॉलर तक हो जाएगा। अगले चार साल में इसकी वृद्धि भी 27 प्रतिशत तक रहने की आशा है।


ई-कॉमर्स कंपनियों की बढ़ती उपयोगिता से एक कॉल पर हमारे घर तक ग्रॉसरी से लेकर फल, सब्जियां, कपड़े, दवाइयां, खाना सबकुछ मिलने लगा है। कोरोना के संक्रमण और शारीरिक दूरी के नियम को देखते हुए माना जा रहा है कि यह शॉपिंग ट्रेंड आने वाले समय में भी जारी रहेगा और लोग अपनी जरूरत की चीजें ऑनलाइन ही मँगाने पर प्रथमिकता देंगे।


बढ़ती डिमांड के कारण आज अमेजन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, जियोमार्ट जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां लग्जरी ब्रांड के अलावा ऑनलाइन ग्रॉसरी के फील्ड में भी तेजी से आगे आने लगी हैं। देश में नेट यूजर्स का बेस भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग में यहाँ के लोगों ने चीन, ब्राजील, इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस जैसे देशों से भी ज्यादा तेजी दिखाई है। ई-कॉमर्स में आए इस बूम के कारण आने वाले दिनों में डिलीवरी ब्वॉय से लेकर सप्लाई चेन मैनेजमेंट, कंटेंट डेवलपमेंट, रिटेल मैनेजमेंट, मार्केटिंग तथा फाइनेंस में प्रशिक्षित लोगों के लिए कहीं ज्यादा अवसर होंगे।


कोरोना काल में जहाँ कई सेक्टर्स में लोगों की नौकरियाँ जाने का डर हावी हुआ है, वहीं इसके उलट ई-कॉमर्स की डिमांड में काफी तेजी आई है। खासतौर से पिछले छह महीने से डिलीवरी ब्वॉय की जबरदस्त डिमांड है। इन दिनों सेल्स, लॉजिस्टिक्स तथा कंटेंट डेवलपमेंट स्किल वाले लोगों की बड़े पैमाने पर हायरिंग की जा रही है। यह हायरिंग अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्वीगी, बिग बॉस्केट तथा पेटीएम जैसी सभी ऑनलाइन कंपनियों में देखी जा रही है।


इसके अलावा भी बहुत सी  छोटी-बड़ी कंपनियों में मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी, सपोर्ट, ऑपरेशंस, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों से जुड़ा कोर्स करने वाले युवाओं के लिए नौकरियाँ तैयार हैं। विशेषकर मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, कूरियर, पैकर्स ऐंड मूवर्स तथा सप्लाई चेन से संबंधित कंपनियों में हर समय ऐसे प्रोफेशनल्स की डिमांड रहती है।


शैक्षणिक योग्यता


देश के कई संस्थानों में लॉजिस्टिक्स या सप्लाई चेन के फील्ड में आने के लिए डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा से लेकर ग्रेजुएशन तक के विभिन्न कोर्स कराए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों में युवाओं को मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, फाइनेंस मैनेजमेंट, कस्टमर रिलेशंस तथा सप्लाई चेन मैनेजमेट जैसे विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है। किसी भी संकाय के स्टूडेंट ये कोर्स कर सकते हैं। एंट्री लेवल पर किसी भी सेक्शन में 20 से 25 हजार रुपये तक सैलरी मिलने की पूरी संभावना रहती है।


प्रमुख संस्थान


गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली

एमिटी बिजनेस स्कूल, नोएडा

अन्ना यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली































कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें